भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है। अब इसके लिए 50 रुपए की जगह 75 रुपए देने होंगे। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। UIDAI के अनुसार, मैटेरियल, प्रिंटिंग और सिक्योर डिलीवरी का खर्च बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। आधार PVC कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। क्या है आधार PVC कार्ड?
आधार PVC कार्ड, आधार का एक टिकाऊ और आसानी से साथ ले जाने वाला फॉर्मेट है। यह दिखने में बिल्कुल किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जैसा होता है। इसे पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) से बनाया जाता है, जिससे यह पानी और सामान्य टूट-फूट से सुरक्षित रहता है। इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं, जैसे एक सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट। ये है PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस? ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं नया कार्ड
अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 3 फॉर्मेट में आता है आधार
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट – आधार लेटर, ई-आधार और PVC कार्ड में उपलब्ध है। UIDAI के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। UIDAI ने हाल ही में अक्टूबर महीने में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी।
[rank_math_breadcrumb]
PVC आधार कार्ड बनवाने की फीस ₹25 बढ़ी: अब इसके लिए ₹75 चार्ज देना होगा, यहां देखें इसे बनवाने की प्रोसेस
Subhash Dhayal
Published on: 06 January, 2026
Join our WhatsApp Channel
खबरें और भी हैं...









