[rank_math_breadcrumb]

सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट: इस हफ्ते ₹670 कम हुआ; चांदी की कीमत ₹850 घटकर ₹1,48,275 किलो पर आई

Subhash Dhayal

Published on: 08 November, 2025

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर था, जो 7 नवंबर तक 670 रुपए कम होकर 1,20,100 रुपए पर आ गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब सोने का भाव गिरा है। 17 अक्टूबर को सोना ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर था। यही स्थिति चांदी की भी है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (31 अक्टूबर) 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,49,125 रुपए थी, जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर तक 850 रुपए कम होकर 1,48,275 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। सोना-चांदी के दाम में गिरावट के कारण इस साल सोना ₹43,938 और चांदी ₹62,258 महंगी हुई देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत मैप में देखें… शहरों में सोने के अलग दाम होने की 4 वजह सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान ———————- आपके काम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… आधार कार्ड खो गया है या नंबर भूल गए हैं: घर बैठे फ्री में ऑनलाइन मिल जाएगी जानकारी, यहां देखें इसकी प्रोसेस आज के दौर में आधार कार्ड एक यूनिक ID बन गया है। सरकारी, गैर-सरकारी कामों से लेकर बच्चे के एडमिशन तक में इसका इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जो सिर्फ एक बार ही जारी होता है। कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं खो जाता है या उसे रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में लोग बेवजह घबराने लगते हैं। जबकि आप बिना आधार नंबर के भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऑनलाइन घर बैठे ही ये कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Join our WhatsApp Channel

google-news

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment