बीते करीब एक साल में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। बाजार के नीचे जाने से कई निवेशकों का पोर्टफोलियो नेगेटिव में चला गया है। हालांकि, इसी बीच ब्लूचिप फंड्स ने 17% तक का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश भी बाजार की तुलना में कम रिस्की है। इन स्कीम्स में निवेशकों से जुटाई गई राशि का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों जैसे रिलायंस, HDFC बैंक, TCS, इंफोसिस में निवेश किया जाता है। माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, जिससे नुकसान की संभावना कम ही रहती है। ब्लूचिप फंड से जुड़ी 2 खास बातें किसे निवेश करना चाहिए? म्यूचुअल फंड को बिल्कुल आसान भाषा में समझें… मान लीजिए आप और आपके 100 दोस्त मिलकर एक बड़ा सा गुल्लक बनाते हैं। हर कोई उसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा डालता है। फिर एक बहुत समझदार और अनुभवी आदमी (जिसे फंड मैनेजर कहते हैं) वो सारा पैसा लेकर शेयर बाजार, बॉन्ड या सोने में लगाता है। जब पैसा बढ़ता है तो सबको उनके हिस्से का मुनाफा मिल जाता है। घटता है तो सबका थोड़ा-थोड़ा नुकसान होता है। यही है म्यूचुअल फंड। ये मुख्य तौर पर 2 तरह के होते हैं… 1. इक्विटी फंड:शेयरों में पैसा लगता है 2. डेट फंड:बॉन्ड और सरकारी कागजों में पैसा लगता है डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी और सीखने के लिए है। ऊपर दी गई राय और सलाह व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि दैनिक भास्कर की। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
[rank_math_breadcrumb]
ब्लूचिप फंड्स ने 1 साल में दिया 17% का रिटर्न: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इसमें निवेश कम रिस्की, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
Subhash Dhayal
Published on: 23 November, 2025
Join our WhatsApp Channel
खबरें और भी हैं...









