देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नॉन-SBI ATM पर ट्रांजैक्शन के चार्ज बढ़ा दिए हैं। यह बदलाव 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुका है। अब नॉन-SBI ATM से कैश निकालने पर फ्री लिमिट के बाद 23 रुपए प्लस GST लगेगा, जबकि पहले यह 21 रुपए प्लस GST था। बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अब 11 रुपए प्लस GST देना पड़ेगा, जो पहले 10 रुपए प्लस GST था। सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए सबसे बड़ा बदलाव सैलरी पैकेज और सेविंग्स बैंक अकाउंट वाले ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव आया है। पहले इनको नॉन-SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलते थे, लेकिन अब महीने में सिर्फ 10 फ्री ट्रांजेक्शन (कैश निकासी और बैलेंस चेक दोनों) मिलेंगे। लिमिट खत्म होने के बाद नए चार्ज लगेंगे। यह बदलाव उन लाखों कर्मचारियों को प्रभावित करेगा जो अक्सर दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करते हैं। रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में कितना फर्क पड़ेगा रेगुलर सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी भी महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों) नॉन-SBI ATM पर मिलेंगे, चाहे मेट्रो हो या नॉन-मेट्रो। वहीं फ्री लिमिट खत्म होने पर कैश निकासी का चार्ज 21 रुपए से बढ़कर 23 रुपए प्लस GST और नॉन-फाइनेंशियल का 10 रुपए से 11 रुपए प्लस GST हो गया है। क्यों बढ़ाए गए ये चार्ज, बैंक ने क्या कहा? SBI ने कहा है कि इंटरचेंज फीस बढ़ने के कारण ATM सर्विसेज की कीमतों की समीक्षा की गई। इंटरचेंज फीस वह चार्ज है जो बैंक दूसरे बैंक के ATM इस्तेमाल करने पर देते हैं। फरवरी 2025 के बाद यह पहली ऐसी बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने यह भी क्लियर किया कि कई कैटेगरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कौन से अकाउंट्स पर कोई बदलाव नहीं ग्राहकों के लिए टिप्स: कैसे बचाएं चार्ज यह बदलाव लाखों SBI ग्राहकों की रोजमर्रा की बैंकिंग को प्रभावित करेगा। खासकर उन लोगों को जो छोटे शहरों में रहते हैं जहां SBI ATM कम होते हैं। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने अकाउंट की डिटेल चेक करें और जरूरत पड़ने पर ब्रांच से संपर्क करें।
[rank_math_breadcrumb]
नॉन-SBI ATM से पैसे निकालना महंगा हुआ: SBI ने चार्ज बढ़ाकर ₹23 +GST किया; सैलरी अकाउंट पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन भी खत्म
Subhash Dhayal
Published on: 12 January, 2026
Join our WhatsApp Channel
खबरें और भी हैं...









