[rank_math_breadcrumb]

नेट-बैंकिंग 2.0 से ऑनलाइन पेमेंट्स होंगे आसान: QR कोड से भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, फ्रॉड रोकने के लिए AI का इस्तेमाल

Subhash Dhayal

Published on: 28 November, 2025

NPCI भारत बिलपे ने नेटबैंकिंग 2.0 लॉन्च किया है। इस पेमेंट सेटलमेंट सिस्टम का नाम बैंकिंग कनेक्ट है। ये नेट बैंकिंग पेमेंट्स को आसान बनाएगा। ये सिस्टम कस्टमर्स को डायरेक्ट उनकी बैंकिंग एप पर ले जाकर ट्रांजैक्शन पूरा करता है। QR कोड से पेमेंट ऑप्शन भी मिलता है। इस सिस्टम में पहले की तरह वेबपेज पर ID-पासवर्ड भरने का नहीं है। कई बार यूजर्स को लॉगिन ID-पासवर्ड भूल जाते हैं, जिससे पेमेंट बीच में रुक जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेटबैंकिंग 2.0 डेवलप किया गया है। ये नया प्लेटफॉर्म मोबाइल-फर्स्ट अप्रोच पर बना है। बैंकिंग कनेक्ट इस्तेमाल करने की प्रोसेस तीन तरीके से पेमेंट की चॉइस मिलेगी, AI से सिक्योरिटी कंपनी की MD और CEO नूपुर चतुर्वेदी ने बताया कि नेटबैंकिंग 2.0 के आने से कस्टमर्स को पेमेंट करने के तीन ऑप्शंस मिलेंगे। बैंक ऐप यूज करना, QR कोड स्कैन करना या पुरानी वेबसाइट पर जाना (अगर बैंक माइग्रेट नहीं हुआ हो)। इससे यूजर्स को पेमेंट चॉइस मिलेगी। नेटबैंकिंग सुरक्षा पर खास फोकस है। AI और ML टेक्नोलॉजी से फ्रॉड मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है, जो संदिग्ध ट्रांजेक्शन को स्पॉट करके बैंक को अलर्ट भेजेगा। चतुर्वेदी ने बताया, “हम नई टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि फ्रॉड को जल्दी पकड़ा जा सके। इंश्योरेंस प्रीमियम, फीस जैसे पेमेंट में काम आएगा नया सिस्टम नूपुर चतुर्वेदी ने कहा- इस नई सुविधा का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स मुख्य रूप से दो तरह के होंगे। पहले – बिजनेस वाले, जो बहुत बड़ी वैल्यू के पेमेंट्स करते हैं। जैसे टैक्स भरना, इंश्योरेंस प्रीमियम देना या दूसरी हाई-वैल्यू पेमेंट्स। दूसरे – आम लोग, जो बड़े अमाउंट के ट्रांजैक्शन करते हैं, जैसे कॉलेज की फीस भरना, स्टॉक या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना वगैरह…” नेटबैंकिंग से हर महीने करीब 30 करोड़ ट्रांजैक्शन हो रहे चतुर्वेदी ने कहा कि कंपनी किसी नंबर के टारगेट पर फोकस नहीं कर रही, बल्कि ये देख रही है कि जितने ज्यादा बैंक और पेमेंट प्लेयर्स इस नए सिस्टम से जुड़ें। उनके मुताबिक, जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे, कस्टमर्स का कॉन्फिडेंस उतना ही बढ़ेगा और पूरा पेमेंट नेटवर्क मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि अभी नेटबैंकिंग से हर महीने करीब 30 करोड़ ट्रांजैक्शन हो रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में ये नंबर और ऊपर जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

google-news

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment