[rank_math_breadcrumb]

आधार-कार्ड खो गया है, तो SMS-ईमेल से रिकवर करें: UIDAI की वेबसाइट से भी रिकवर कर सकते हैं नंबर; जानें प्रोसेस

Subhash Dhayal

Published on: 03 December, 2025

आधार कार्ड अब हर काम का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है, लेकिन अगर आप 12 अंकों का नंबर भूल गए हैं या आपका कार्ड कहीं खो गया है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। UIDAI ने कई आसान तरीके दिए हैं, जिनसे आप घर बैठे ही अपना आधार नंबर रिकवर कर सकते हैं। वेबसाइट, SMS, ईमेल और माय-आधार एप के जरिए ये काम मिनटों में हो जाता है। ये सुविधा लाखों लोगों को राहत दे रही है। खासकर उनको जिन्हें बैंक अकाउंट, PAN कार्ड लिंकिंग या सरकारी योजनाओं के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। आधार नंबर क्यों भूल जाते हैं लोग? आजकल ज्यादातर लोग आधार को मोबाइल या ईमेल से लिंक रखते हैं, लेकिन कभी-कभी फोन चेंज होने पर या ईमेल ID भूल जाने पर नंबर याद नहीं रहता। UIDAI के मुताबिक, करीब 130 करोड़ आधार कार्ड जारी हो चुके हैं, लेकिन हर साल लाखों लोग अपना नंबर भूलने या आधार कार्ड खोने की शिकायत करते हैं। अच्छी बात ये है कि रिकवरी प्रोसेस फ्री है और बिना किसी दस्तावेज के हो जाती है। बस आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल की जरूरत पड़ती है। अगर वो भी नहीं है, तो नजदीकी आधार सेंटर जाना पड़ सकता है। ये तरीका सबसे तेज है और प्राइवेसी के लिए नंबर को XXXX XXXX फॉर्मेट में दिखाया जाता है, ताकि सिक्योरिटी बनी रहे। UIDAI ने हाल ही में इस पोर्टल को और यूजर-फ्रेंडली बनाया है, जिससे लोडिंग टाइम कम हो गया। UIDAI के डेटा से पता चलता है कि SMS मेथड सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, क्योंकि ये सिंपल है। लेकिन रजिस्टर्ड नंबर होना जरूरी है। ईमेल या IVRS से भी चेक कर सकते हैं आधार नंबर यूजर्स getdetail.aadhaar@gmail.com पर ईमेल करें। सब्जेक्ट लाइन खाली रखें और बॉडी में UID के साथ नाम और पिन कोड लिखें। 24 घंटे के अंदर रिस्पॉन्स मिलेगा। वहीं, IVRS के जरिए 1940 पर कॉल करें- वॉइस कमांड फॉलो करें और आधार डिटेल्स सुन लें। ये ऑप्शन बुजुर्गों या कम टेक-सेवी लोगों के लिए अच्छा है। क्या करें अगर रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल भी नहीं है? ऐसी सिचुएशन में नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं। वहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से नंबर रिकवर हो जाएगा। UIDAI के हेल्पलाइन 1940 पर कॉल करके भी गाइडेंस लें सकते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पहले ही मोबाइल और ईमेल अपडेट रखें, ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े। UIDAI के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा फोकस यूजर्स की प्राइवेसी पर है। रिकवरी प्रोसेस में कोई पर्सनल डेटा शेयर नहीं करना पड़ता है। हाल के अपडेट्स में माय-आधार एप को और स्मूथ बनाया गया है, जहां ‘Retrieve Lost/Replaced Aadhaar’ सेक्शन से वन-क्लिक रिकवरी हो जाती है। भविष्य में AI बेस्ड चैटबॉट भी आने वाला है, जो वॉइस कमांड से आधार नंबर बता देगा। ये खबर भी पढ़ें… नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे: मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू; किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं अब आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। सरकार ने नए आधार एप में इस सुविधा को शुरू कर दिया है। वहीं, एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। नई डिजिटल सर्विस की घोषणा आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने की है। पूरी खबर पढ़ें…

Join our WhatsApp Channel

google-news

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment